Loading...

Blog

Happiness is a decision, not a destination. Realize it with us!

ShashwatGurukulam is a search for an institution which is trying to bring back all the values ​​of Gurukul education. Shashwatgurukulam is the only Gurukul which is making every effort to take the values ​​of Gurukul to its teachers along with the pace of today's lifestyle. Shashwatgurukulam in every possible way hopes to provide its students with an education which, while keeping them connected with their Hindu culture, gives them the courage to keep pace with the fast moving society of today.

Shashwatgurukulam wants to reach out to its students a loving, friendly teaching strategy. This will build a new foundation of Hindu society, which will save the heritage of knowledge of our ancestors from extinction.

Uddmen hi sidhyanti karyani na manorathaiah
Admin

आचार्य देवव्रत
सन्देश

गुरुकुल शिक्षा आधुनिक युग में उस अनुपम निधि के समान है , जिसकी दुयुति से परिवार, समाज, राष्ट्र व विश्व चमत्कृत होता है | संस्कारों व अनुशासन की भट्ठी मे छात्र कुंदन की तरह तैयार होकर समाज- व्यवस्था मे अपने दिव्य गुण स्वावलम्बन व स्वाभिमान की नींव रखता है | 
आधुनिक युग भौतिकवादी है , इसमे नित बढ़ते आपराधिक मामले, नृशंश हत्याएं , नशाखोरी , भ्रष्टाचार व अपने कर्तव्यों के प्रति विमुखता की गर्म हवाएं प्रखर रूप में प्रवाहमान हो रही हैं| ऐसे में छात्रों की रक्षा हेतु गुरुकुल शिक्षा पदधति ही 'रक्षा - कवच ' है | किसी भी राष्ट्र के भविष्य निर्माता अगर सच्चे गुरुजन हैं तो उनके आदर्शों को समाज में फलीभूत करने का पूरा श्रये इन युवाओं को है | युवा ही प्रत्येक राष्ट्र के 'कर्णधार' होते हैं | इनके बाजुओं में ही आमूल-चूक परिवर्तन की क्षमता सन्निहित होती है | अवार्चीन युग में द्रुत गति से शिक्षा का स्वरूप रूपांतरित हुआ है | इस प्रतियोगिता के दौर में गुरुकुलीय शिक्षा को अद्धतन करते हुए छात्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है | अवार्चीन व प्राचीन शिक्षा का अनूठा समिश्रण जहाँ एक ओर छात्रों में माता - पिता की सेवा , गुरुजनो का आदर , राष्ट्र के प्रति अनुराग, संस्कृति का पोषण , परहित चिंतन जैसे अनुपम गुणों का सतत विकास करती है, वहीँ दूसरी ओर आधुनिक शिक्षा के प्रारूप को आत्मसात करती हुई छात्र को 'प्रतियोगी युग ' में अग्रणीय भी बनाती है |